Hyundai Eon ERA PLUS एक बेहद ही खूबसूरत कार है। कार की लुक और डिज़ाइन भी काफी शानदार है। अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए जबरदस्त खबर लेकर आया हूँ। जी हाँ आपने सही सुना! अब आप इस कार को बाइक की कीमत में ले सकते है। अगर आपके नई कार खरीदने की बजट नहीं है। तो अब आप इस कार को सेकंड हैंड मॉडल में ले सकते है। कार को काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है। आइये जानते है पूरी खबर।
Hyundai Eon ERA PLUS को सस्ते में खरीदें
Droom एक ऐसी वेबसाइट है, जहाँ पर कई सारे कार और बाइक सस्ते में बेचा जाता है। इसी तरह इस कार को भी इस वेबसाइट में लिस्ट किया गया है। और इस कार सिर्फ 1.86 लाख में बेचा जा रहा है। कार 2014 की मॉडल है और अभी तक सिर्फ 48,000 Km तक चली है। कार की कंडीशन भी काफी शानदार है। अगर आप लेना चाहते है। तो आज ही Droom में विजिट करें।
TVS Victor सिर्फ ₹35,000 में – जानें इस धमाकेदार ऑफर की पूरी डिटेल!
Hyundai Eon ERA PLUS की माइलेज और इंजन
माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको आसानी से 21 kmpl तक माइलेज देखने को मिलती है। वही इंजन की बात करें तो Hyundai Eon ERA PLUS में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 56 bhp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन की परफॉर्मेंस काफी शानदार है, साथ ही इस कार में आपको कई सारे जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलती है।
जबरदस्त डील! सिर्फ ₹20,000 में खरीदें Yamaha Fazer – मौका न चूकें!
Hyundai Eon ERA PLUS की कीमत
अब कार की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार को शोरूम में 4 लाख के आस पास में बेचा जाता है । तो दोस्तों अगर आपको सेकंड हैंड सस्ते में कार लेना है, तो आप Droom वेबसाइट में जाके ले सकते है।