Yamaha yzf r15 : अगर आप राइड के शौकीन है तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट बाइक हो सकता है।
जी हाँ इस बाइक को युवाओ ने काफी पसदं किया है, बाइक की लुक और डिज़ाइन भी काफी धांसू है।
अगर आप इस बाइक को शोरूम से खरीदते है, तो करीब Rs. 1,33,276 के आस पास में मिल जाती है,
लेकिन दोस्तों अगर आपके पास बजट कम है, तो आप इस बाइक को सेकंड हैंड में ले सकते है,
जी हाँ ये बाइक सेकंड हैंड में काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है, आइये जानते है।
इंजन की बात करें तो यामाहा YZF R15 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वॉल्व इंजन मिलता है,
माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको आसानी से 45 kmpl का माइलेज देखने को मिलती है।
ये बाइक क्विकर में लिस्ट है, और मात्र ₹65,000 में मिल रही है।
Learn more