TVS Victor बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। इस बाइक को काफी लाइक किया जाता है ,अगर आप एक धांसू माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच में हैं तो ये लेख आपके लिए है। जी हाँ दोस्तों अब आप सेकंड हैंड बाइक आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते है। जी हाँ आपने सही सुना अगर आपके पास बजट की कमी है, तो TVS Victor सेकंड हैंड मार्केट में बेचा जा रहा है। जो की काफी कम कीमत में है। आइये जानते है डिटेल्स।
TVS Victor सस्ते में खरीदें
TVS Victor सस्ते में खरीदें, जी हाँ आपने सही पढ़ा, इस बाइक को आप बेहद ही कम कीमत में अपने घर में ला सकते है। DRoom एक ऐसे वेबसाइट है। जहाँ पर इस बाइक को सिर्फ 35 हजार में लिस्ट किया गया है। बाइक 2017 की मॉडल है। और अभी तक सिर्फ 48,000 Km तक चली है। बाइक की कंडीशन भी काफी अच्छी है। अगर आप लेना चाहते है। तो आज ही DRoom में विजिट करके ले सकते है।
अभी खरीदें सिर्फ ₹30,000 में बढ़िया सेकेंड हैंड स्कूटर , जबरदस्त माइलेज के साथ
TVS Victor का माइलेज और इंजन
माइलेज की बात करें तो यह बाइक आसानी से 55 तक माइलेज देती है, वहीँ बाइक 2017 की मॉडल है तो कुछ 50 तक माइलेज तो आसानी से देगा। तो अगर आपको पैसा बचाना है तो आप इस बाइक को ले सकते है। वही इंजन की बात करें तो इसमें 110cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9.4 PS की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
धमाका! जबरदस्त माइलेज वाली बाइक, Hero Splendor Plus सिर्फ 25 हजार में
TVS Victor शोरूम में कितनी कीमत?
कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत शोरूम में 60 हजार के आस पास है। लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है। तो आप इस बाइक को सिर्फ 35 हजार में ले सकते है। जिससे आपका पैसा भी बच जाएगा