Tata Nano एक बेहद ही सुन्दर और जबरदस्त कम बजट वाला कार है। कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। अगर आप इस कार को अपने घर में खड़ा करना चाहते है, तो आज ही कम कीमत में ले सकते है। जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना ये कार सेकंड हैंड मार्केट में लिस्ट है। और कम कीमत में बेचा जा रहा है, तो आइये जानते है इस धांसू कार के बारेमे।
डिजाइन और स्टाइल
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो Tata Nano Lx BSIV का डिजाइन काफी आकर्षक है। यह कार छोटी शहर में चलने के लिए एकदम सही थी। इसमें आपको एक कॉम्पैक्ट बॉडी देखने को मिलती है, इसके अलावा आपको इस कार में जबरदस्त इंटीरियर्स देखने को मिलती है साथ ही स्टाइलिश और आधुनिक भी लगता है।
₹2,40,000 में Maruti Suzuki Alto 800 Lxi, खरीदने का शानदार मौका
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलती है इसके अलावा, रियर डोर की चाबी के साथ पार्किंग सेंसर और AC जैसे उपयोगी फीचर्स भी दिए गए है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन की बात करें तो Tata Nano Lx BSIV में 0.6 लीटर, 2 सिलेंडर इंजन है , जो 33 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है ।इसके अलावा माइलेज की बात करें तो ये कार आपको 20-25 km/litre की माइलेज देखने को मिलती है। तो दोस्तों अगर आप छोटे छोटे जगह में राइड करना पसदं करते है। तो ये कार आपके लिए बनी है।
आज ही खरीदें Honda Brio S MT सिर्फ, ₹1,70,000 में नहीं मिलेगा कहीं, इतना परफेक्ट सेकंड हैंड कार
कीमत
कीमत की बात करें तो Tata Nano Lx BSIV की कीमत लगभग ₹2.5 लाख थी। लेकिन अब आपको इतना पैसा नहीं देना है। जी हाँ दोस्तों ये कार आपको क्विकर में काफी कम कीमत में मिल रही है। मात्र ₹58,000 में बेचा जा रहा है। तो अगर आप इस कार को अपने घर में खड़ा करना चाहते है तो जबरदस्त कंडीशन के साथ ले सकते है, इसके लिया आपको क्विकर में विजिट करना होगा।