TVS Victor 110cc बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा है। अगर आप एक सस्ता बाइक खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए जबरदस्त खबर है। जी हाँ दोस्तों अगर आपके पास बजट कम है लेकिन आप आपका सपना है, की कोई सस्ता और धांसू बाइक मिल जाये तो आपको बता दे की एक ऐसे वेबसाइट है
धमाका ! Honda Scooter सिर्फ 39 हजार में, 55 km का जबरदस्त माइलेज के साथ
जहाँ पर आधे से भी कम कीमत में बाइक बेचा जा रहा है। जी हाँ हम बात कर रहे है, सेकंड हैंड TVS Victor 110cc के बारे में, यह बाइक आपको कम दाम में मिल रही है। तो आइये जानते है डिटेल्स।
TVS Victor 110cc सस्ते में खरीदें
इस बाइक को droom वेबसाइट में लिस्ट किया गया है। यह वेबसाइट एक ऐसे मार्केट है, जहाँ पर सस्ते सेकंड हैंड बाइक को लिस्ट करके बेचा जाता है। और यही पर TVS Victor 110cc को भी लिस्ट किया गया है। जिसकी कीमत मात्र ₹34,475 रखा है। तो अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं। तो आज ही DROOM में जाके इस बाइक को अपना बना सकते है। और हाँ बाइक की कंडीशन एकदम धांसू है। और बाइक अभी तक सिर्फ 48,000 Km तक चली है।
TVS Victor 110cc का माइलेज और इंजन
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 109.7cc का इंजन मिलता है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। यह इंजन 8.4 bhp की पावर जनरेट करता है और 8.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही माइलेज की बात करें तो इस बाइक आपको आसानी से 70 तक माइलेज देखने को मिलती है। जिससे आप आसानी से लम्बे सफर तय कर सकते है।
गजब ! सिर्फ 99 हजार में Maruti Suzuki की ये धांसू कार मिल रही है।
TVS Victor 110cc शोरूम में कितनी कीमत?
कीमत की बात करें तो इस धांसू बाइक की कीमत शोरूम में 80 के आस पास में है। वही अगर आपके पास पैसे है तो आप शोरूम से ले सकते है। लेकिन अगर आपके पास बजट कम है। तो आप इस बाइक को DROOM से ले सकते है।