Yamaha Fazer एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है। बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। इस बाइक को इंडियन में युवाओ ने बेहद ही ज्यादा लाइक किया है। अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते है। लेकिन बजट की कमी होने की वजह से लें नहीं पा रहें है, तो दोस्तों आप आपका सपना पूरा हो सकता है। जी हाँ आपने सही सुना, अब आप इस बाइक को एक स्मार्टफोन से भी कम कीमत में ले सकते है। आइये जानते है डिटेल्स।
Yamaha Fazer कम कीमत में खरीदें
अगर आप इस बाइक को कम कीमत में लेना चाहते है। तो दोस्तों अब आप इस बाइक को Droom वेबसाइट में जाके ले सकते है। बाइक को सिर्फ 20 हजार में लिस्ट किया गया है। और बाइक 2009 की मॉडल है।
सपनों की कार अब आपके बजट में! TATA का खास ऑफर ₹2,70,000 में
और अभी तक सिर्फ 57,000 Km तक चली है। बाइक की कंडीशन भी सही है। तो अगर आप इस बाइक को सस्ते में लेना चाहते है, तो आज ही Droom वेबसाइट में विजिट करके ले सकते है।
Yamaha Fazer की माइलेज और इंजन
माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको 45 तक माइलेज आसानी से मिल जाती है। लेकिन यह बाइक 2009 की मॉडल होने की वजह से थोड़े बहुत माइलेज कम हो सकते है। वही इंजन की बात करें तो इस बाइक में 153cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 14PS की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Honda CB Shine का धमाका ऑफर – सिर्फ ₹28,000 में आपका
Yamaha Fazer की कीमत
अब इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 2009 में 80 हजार के आस पास था। लेकिन अगर आप इस बाइक को सस्ते में लेना चाहते हैं तो, आज ही Droom वेबसाइट में विजिट करके अपना बना सकते है। और पैसे बचा सकते है।