Honda Activa 5G: इस स्कूटर को मिडिल क्लास परिवार खूब पसंद करते है। सबसे ज्यादा तो लड़किओं ने पसदं किया है। क्यो की ये स्कूटी गजब का माइलेज देती है। और बार बार पेट्रोल पंप जाने की जरुरत नहीं होती है। अगर आप भी स्कूटर खरीदने की सोच रहे है। लेकिन बजट की कमी होने की वजह से ले नहीं पा रहें है। तो चिंता की कोई बात नहीं अब आप आधे से भी कम कीमत में इस स्कूटर को ले सकते है। आइये जानते है इस धांसू स्कूटर के बारे में।
Honda Activa 5G सस्ते में खरीदें
अगर आप कम कीमत में लेना चाहते है तो इस स्कूटर को क्विकर में मात्र 18 हजार में बेचा जा रहा है। स्कूटर अभी तक सिर्फ 12,000 kms तक चली है। स्कूटर की कंडीशन भी काफी अच्छी है। आपको बता दे की यह स्कूटर सेकंड हैंड स्कूटर है। तो अगर आप पैसे बचाना चाहते है, तो आज ही क्विकर में विजिट करके इस स्कूटर को अपना बना सकते है।
धमाका! कम कीमत में खरीदें Bajaj platina 110 बाइक, धांसू माइलेज के साथ
Honda Activa 5G का माइलेज और इंजन
माइलेज की बात करें तो ये स्कूटी आपको आराम से 60 तक माइलेज देती है लेकिन वही ये स्कूटी सेकंड हैंड होने के नाते इसमें थोड़े बहुत कम माइलेज देखने को मिल सकता है। वही इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में आपको 109.19 सीसी का BS-IV इंजन और 7.96 पीएस की पावर और 9 एनएम का टॉर्क जनरेट देखने को मिलता है।
Hero की धांसू बाइक सिर्फ 58 हजार में, 70 km का जबरदस्त माइलेज के साथ खरीदें
Honda Activa 5G शोरूम में कितनी कीमत?
कीमत की बात करें तो इस स्कूटर को शोरूम में 70 हजार के आस पास में रखा गया है। अगर आप नया खरीदना चाहते है। तो शोरूम से ले सकते है। वही बजट की कमी है आपके पास तो सेकंड हैंड स्कूटर ले सकते है। इससे आपका पैसे भी बच जाएगा।